Saturday, August 29, 2020

Hockey-Wizard-Major Dhyan Chand National Sports Day


मेरे देश की जिम्मेदारी नहीं है
मुझे आगे बढ़ाने की
ये मेरी जिम्मेदारी है
अपने देश को आगे बढ़ाने की।
- मेजर ध्यानचंद

R  E  M  E  M  B  E  R  I  N  G
"Hockey Wizard"
Major Dhyan Chand
(29 August 1905 - 3 December 1979)
On His Birth Anniversary
National Sports Day
29th Aug, 2020

--- हाॅकी का हीरो ---
  • मेजर ध्यानचंद सिंह का जन्म 29 अगस्त 1905 में इलाहाबाद में हुआ था।
  • हाॅकी में महारत के चलते तानाशाह रूडोल्फ हिटलर भी उनका मुरीद था और उसने मेजर से जर्मनी के लिए खेलने की पेशकेश की थी।
  • अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 400 से ज्यादा गोल दागने वाले ध्यान चंद के जन्मदिन को ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ के तौर पर मनाया जाता है।

#NationalSportsDay #SportsDay #HockeyWizard #HockeyHero #MajorDhyanChand #HockeyLegendDhyanChand

No comments:

Post a Comment